शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले 01 मुख्य आरोपी को 24 घंटों के भीतर किया गिरफ्तार

उज्जैन,दिनांक 06.03.25 को आवेदक भरत भदौरिया (विद्युत् विभाग में परीक्षण सहायक) द्वारा थाना उपस्थित होकर शिकायत की गई कि मैं भरत भदौरिया, परीक्षण सहायक श्री सियाराम बेलदार, लाईन परिचायक राधेश्याम सोलंकी, लाईन मेन सहायक आउटसोर्स उमेश लेबर, दीपक परिहार ग्राम सेलारी में विद्युत् चैकिंग टीम बनाकर पहुंचे जिस पर ग्राम सेलारी के विष्णुदास पिता नंदरामदास पर घरेलू विद्युत् बिल की बकाया राशि 3100/- रुपए व राधेश्याम पिता मांगूदास पर घरेलू विद्युत् बिल की बकाया राशि 11750 है, उन्हें बिल जमा करने को कहा गया जिस पर को विष्णुदास , शुभम पिता राधेश्याम व कान्हा पिता राधेश्याम द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालकर हमारे साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट की गई। उक्त शिकायत पर चौकी पानबिहार पुलिस द्वारा अप. क्रमांक 77/25 दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी पनबिहार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी विष्णुदास बैरागी, शुभम पिता राधेश्याम बैरागी, कान्हा पिता राधेश्याम बैरागी की शीघ्र धरपकड़ हेतु विशेष टीम गठित की गई। चौकी पानबिहार पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के महज 24 घंटों के भीतर घटना के मुख्य आरोपी विष्णुदास पिता नंदरामदास बैरागी उम्र 36 साल निवासी ग्राम सेलारी को बस स्टैंड पानबिहार से गिरफ्तार किया गया। दो फरार आरोपियों की भी शीघ्र गिरफ्तारी की जावेगी। गिरफ्तारशुदा आरोपी विष्णुदास पिता नंदरामदास बैरागी को न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल दाखिल किया गया।

*◼️सराहनीय भूमिका:-*
चौकी प्रभारी पानबिहार उनि जयंत डामोर , प्र.आर अंकित निगम, आर. शैलेन्द्र धाकड़ व आर. प्रदीप जयसवाल की मुख्य भूमिका रही।