उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक श्री मयूर खण्डेलवाल एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खाचरोद श्रीमति पुष्पा प्रजापत के कुशल मार्गदर्शन मे पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 07.03.2025 को शाम को कस्बा खाचरोद मे सैफी गली खाचरोद मे अज्ञात बदमाशो द्वारा मुख्य दरवाजे का ताला नकूचा तोडकर अलमारी के अन्दर से नगदी 58000/- रुपये एवं सोने के आभूषणो की चोरी का खुलासा करते हुए चोरी गया लगभग 80 प्रतिशत माल बरामद किया तथा घटना मे संलिप्त 02 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है तथा एक बदमाश फरार है ।
घटना का विवरण – दिनांक 08.03.2025 को फरियादी सुरैया पति स्व. हकीमउद्दीन मडावदावाला जाती बोहरा उम्र 60 साल निवासी 09 सैफी गली खाचरोद के द्वारा थाना खाचरोद पर रिपोर्ट किया कि रमजान का महिना चल रहा है इसलिये मै रोज नमाज पढने के लिये जाती हूँ । कल दिनांक 07.03.2025 को भी मै घर पर ताला लगाकर नमाज पढने के लिये शाम करीब 06 बजे घर से गयी थी वापस करीब 07.15 बजे वापस अपने घर पर आयी तो मेरे घर के दरवाजे का नकुचा टूटा हुआ था और गेट खुला हुआ था फिर मैने घर के अन्दर जाकर देखा तो मेरे घर मे अन्दर के कमरे मे रखी अलमारी जिसमे चाबी लगी हुई रहती थी को जाकर देखा तो अलमारी खुली हुई थी जिसको चेक करते उसमे रखे एक सोने की चेन , चार सोने का लोकेट, आठ सोने की अंगूठी , आठ जोडी कान के टाप्स , मेरा पास्पोर्ट नम्बर W8684915, मेरा पैन कार्ड क्रमांक JXIPS4284 , मेरा आधार कार्ड का कापी, मेरा बैंक ओफ बडोदा के खाता क्रमांक 54430100002004 की पासबुक व इसी खाते चेकबुक व घर की चाबीयाँ तथा व 500-500 व 100-100 रुपये के नोट कुल 58000 रुपये कोई अज्ञात व्यक्ति घर मे घुसकर चोरी कर ले गया है आज अपने भाई इस्माईल को घर आने पर घटना की बात बताई और साथ लेकर रिपोर्ट करने आयी हूँ सामने आने पर मै अपने जैवरात आदि पहचान लूंगी । रिपोर्ट करती हँ कार्यवाही की जावे ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही – अपराध 07 लाख रुपये मूल्य के आभूषणो एवं नगदी की चोरी का होकर गम्भीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारी के उचित मार्गदर्शन घटना की प्रत्येक एंगल से विवेचना प्ररम्भ करते हुए पुलिस एक टीम कस्बा खाचरोद एवं सन्देहीयो के कस्बा खाचरोद के आने जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीव्ही कैमरे खंगालने मे तथा एक टीम कस्बा खाचरोद एवं आसपास सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधो मे पूर्व मे गिरफ्तार बदमाशो की धरपकड एवं पुलिस की टीम जावरा , इन्दौर शहर के सम्पत्ती सम्बन्धी अपराधो मे संलिप्त बदमाशो की तलाश एवं धरपकड हेतु रवाना की गयी । मौके पर सायबर टीम द्वारा मौका मुआयना कराया गया । सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से नगर मे स्थापित सी.सी.टी.व्ही. फुटेज देख रही टीम से सूत्र स्थापित हुए तथा पुलिस को यह लीड मिली कि बदमाश घटना के एक दिन पहले भी उक्त क्षेत्र मे दिखाई दिये है तथा घटना दिनांक को भी वारदात के समय आते जाते दिखाई दे रहै है । धरपकड मे लगी टीम को अलर्ट कर सीसीटीव्ही फुटेज मे आये सन्देहीयो की फुटेज भेजकर सन्देहीयो के नाम व पता ज्ञात करने के प्रयास किये गये सायबर तकनीक की सहायता से सम्भावित सन्देहीयो के घटना स्थल पर उपस्थिती के सम्बन्ध मे सूत्र स्थापित करते मुखबिर की सूचना पर से इन्दौर गयी टीम को सफलता प्राप्त हुई सीसीटीव्ही मे दिखाई दिये दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढे जो पूछताछ करते घटना मे अन्य एक आरोपी की संलिप्तता पाई गयी । बदमाशो द्वारा कस्बा खाचरोद मे घटना के पूर्व रैकी कर योजना बद्ध तरीके से सूने मकान का ताला नकूचा तोड कर घटना को अंजाम दिया था ।
प्रकरण मे गिरफ्तार आरोपी
1 समीर पिता नासिर खान पठान 24 वर्ष निवासी घोरसिया मस्जिद के पीछे खजराना इन्दौर
2 प्रकाश पिता भंगडा हरिजन 40 वर्ष निवासी तांडा जिला धार हाल कृष्णबाग कालोनी खजराना इन्दौर
3 फरार आरोपी – इकबाल पिता जफर हुसैन निवासी खजराना इन्दौर
आपराधिक रिकॉर्ड
नाम आरोपी – प्रकाश पिता भंगडा हरिजन 40 वर्ष निवासी तांडा जिला धार हाल कृष्णबाग कालोनी खजराना इन्दौर
क्रमांक थाना अप. क्र. धारा रिमार्क
1 टांडा जिला धार 112/18 34(1) आब. अधि. अर्थ दण्ड
2 टांडा जिला धार 217/18 323,294,506,34 भादवि –
3 टांडा जिला धार 243/19 34(1) आब. अधि. अर्थ दण्ड
तरीका ए वारदात – बदमाशो द्वारा घटना के एक दिन पहले निशाना बनाये गये मकान की रैकी की जो सीसीटीव्ही मे चोरी के दिन व रैकी के दिन की घटना कैद हुई है । बदमाश रैकी कर वारदात को अंजाम देते है । बदमाशो को यह भी जानकारी थी की बोहरा समाज के लोग शाम को रमजान होने से मस्जिद मे जाते है । सभी घरो पर ताले लगे होते है ।
प्रकरण मे जप्तशुदा मश्रुका एवं सामग्री –
क्रमांक किससे जप्त जप्ती विवरण
01 आरोपी समीर से 01 एक सोने की चैन
02 सोने के कान के टाप्स 08 नग
03 सोने के पेण्डल 02 नग
04 सोने की अंगूठी 03 नग
05 चैन के नाके 02 नग
06 स्टोन सोने के तार सहित 03 नग
07 एक पासपोर्ट
02 आरोपी प्रकाश से 01 सोने के अंगूठी 03 नग
02 सोने के कान के टाप्स 02 नग
03 सोने के पेण्डल 01 नग
04 बैंक की पासबुक
05 दो चैक बुक
06 एक कार बलेनो
07 ताले की चाबी 03 नग
03 कुल सोने के आभूषण कुल कीमती 582650/- रुपये तथा एक बलेनो कार 06 लाख रुपये कुल कीमती 118265/- रुपये
सराहायनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी खाचरोद निरीक्षण धनसिंह नलवाया, उनि आर .सी . दलोदिया, सउनि प्रकाश डाबर, प्रआर 789 गोपाल चावला, प्रआर 443 नरेन्द्र सिंह, आर 1408 विशाल मेवाडा, आर 921 कृष्णा ( सायबर सेल), आर 58 सौदागर जाट, आर 589 मनीष विश्वकर्मा, आर 1265 अजय चौहान, आर 1430 रवि बैरागी की मुख्य भूमिका रही।