श्री महाकालेश्वर मंदिर में रजत सामग्रियां भेट में प्राप्त

उज्जैन, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित की जाती है | श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित दर्शन व्यवस्था, नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र, गौशाला, चिकित्‍सा, लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई आदि का संचालन मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भक्तों द्वारा प्राप्त श्रद्धानुसार दान से ही किया जाता हैं।

दान की श्रृंखला में शहजादपुर से पधारे श्री विकास सोनी द्वारा प श्री माधव दिलीप गुरु की प्रेरणा से श्री महाकालेश्वर भगवान को 01 नग चांदी का जलपात्र भेट किया गया। जिंसका वजन लगभग 3035.00 ग्राम है।

इसी प्रकार झारखंड रांची के श्री पुरुषोत्तम कुमार द्वारा पुरोहित श्री विपुल चतुर्वेदी की प्रेरणा से 01 नग मुकुट व 02 नग नागकुण्डल (वजन लगभग 1460.00 ग्राम) श्री महाकालेश्वर भगवान को भेट किये गए।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दोनों ही दानदाताओं का सम्मान कर विधिवत रसीद प्रदान की गई।

https://www.instagram.com/shrimahakaleshwarjyotirlingam

https://www.facebook.com/shreemahakaleshwarujjain

https://youtube.com/@shreemahakaleshwarmandirujjain

Website:- www.shrimahakaleshwar.com