कलेक्टर श्री सिंह ने श्रम निरीक्षक को निलंबित किया

उज्जैन, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने श्रम निरीक्षक श्री पुष्पेन्द्र मरावी को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने व सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन किए जाने में गंभीर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री मरावी का मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत उज्जैन रहेगा और इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।