उज्जैन, अपर कलेक्टर श्री एम एस कवचे के द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए।
मक्सी रोड निवासी राजेंद्र कुमार वाघमारे ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके द्वारा एक व्यक्ति को व्यवसाय करने के लिए कुछ रुपए बतौर कर्ज दिए गए थे। जब उन्होंने कर्ज लौटाने के लिए कहा तो व्यक्ति के द्वारा उन्हें एक चेक दिया गया परंतु वह चेक बाउंस हो चुका है, तथा अनावेदक जिस निवास पर रहता था वह मकान भी उसने खाली कर दिया है। इस पर पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई हेतु आवेदन अग्रेषित किया गया।
अलकनंदा नगर निवासी श्रीमती आभा श्रीवास्तव ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके द्वारा कुछ समय पूर्व एक भूखंड क्रय किया गया था, जिस पर एक व्यक्ति के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। इस वजह से उन्हें भवन निर्माण में बहुत परेशानी आ रही है। इस पर तहसीलदार कोठी महल को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
खाचरोद निवासी श्यामलाल ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि के पास से कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से आवागमन का रास्ता निकाल लिया गया है। जिस वजह से उनकी फसल को बहुत नुकसान पहुंच रहा है, अतः उक्त रास्ते को बंद करवाया जाए। इस पर तहसीलदार खाचरोद को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
आगर रोड निवासी संजय जोशी ने आवेदन दिया कि वे मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। आवेदक की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है, अतः उन्हें रहने के लिए शासन की ओर से आवास प्रदान किया जाए। इस पर आयुक्त नगर पालिका निगम को नियमानुसार कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार अपर कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।