उज्जैन, महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नवजागरण और भारत विद्या पर एकाग्र विक्रमोत्सव 2025 अंतर्गत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 22 मार्च 2025 को रात्रि 08:00 बजे आयोजित होगा। घंटाघर चौराहे पर आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में देशभर से पधारे ओज, वीर रस, हास्य और श्रृंगार की कविताओं का पाठ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कविगण करेंगे।
सम्मेलन में देश के सुविख्यात कवि सुरेंद्र शर्मा (नई दिल्ली), जो अपने आप में हिंदी हास्य व्यंग्य का एक वैश्विक नाम है। इसके साथ ही कीर्ति काले (नई दिल्ली) जो गीत और गजल की प्रसिद्ध कवियत्री है, फिल्म गीतकार शेखर अस्तित्व जिन्होंने कई फिल्मों में गीत लिखे हैं और जिनका लिखा हुआ गीत ‘कर हर मैदान फतेह’ आज भारतवर्ष के हर युवाओं के जुबान पर छा गया है और जो एक प्रेरक गीत के रूप में स्थापित हो चुका है। साथ ही चलो महाकाल चलो सुपर हिट गीत उन्होंने लिखे हैं। इसी के साथ मंच पर गौरव चौहान होंगे जो देश के विख्यात कवि है इटावा से आयेंगे। सुदीप भोला जो प्रसिद्ध पैरोडीकार जबलपुर से, जिन्हें लगभग रोज टेलीविजन के विभिन्न चैनलों पर दर्शक देखते हैं। सुरेश अलबेला लाफ्टर के ख्यात कलाकार हैं। पुष्पेंद्र पुष्प लोकप्रिय गीतकार हैं वह भी इस कार्यक्रम में अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे। राष्ट्र चेतना और सनातन संस्कृति पर श्रेष्ठतम कविताएँ प्रस्तुत करने वाले सात्विक नीलदीप जो अयोध्या से हैं, वह भी काव्य पाठ करेंगे। वीर रस में अपनी कविताओं से ओतप्रोत करेंगे जयपुर के अशोक चारण, कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय कवि दिनेश दिग्गज करेंगे।