नवांकुर सखिमिलन महिला सँघ द्वारा माँ नर्मदाजी तट पर की गई सफ़ाई

करेली, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से जिला समन्वयक श्री जय नारायण जी शर्मा एवम ब्लॉक समन्वयक श्रीमती माधवी जी पाठक के दिशा निर्देश से नवांकुर सखिमिलन महिलासँघ द्वारा आज 22 मार्च विश्व जल दिवस में अवसर पर माँ नर्मदा जी के तट पर बरमान में साफसफाई की गई , जल अनमोल है हम खाने के बिना तो कुछ समय तक रह सकते है पर जल के बिनां नही रह सकते आज हमारे ग्लेशियरों के पिघलने से जल के स्तर में बहोत गिरावट आई है हम अपनी जागरूकता से छोटी छोटी पहल से हमारे जल स्रोतों को बचा सकते है जिससे आने वाली पीढ़ी भी जल का उपयोग कर सके। सफाई अभियान के तहत तटों पर फैला गंदा कचरा , स्नेक्स के खाली पाउच , तेल शेम्पू के पाउच , पॉलीथिन एवम नारियल जगह जगह पड़े कचरे उठा कर साफ सफाई की गई इस आयोजन में नवांकुर सखिमिलन महिलासँघ समन्वयक सौ. मीनू मण्डलोई , आभा चौरसिया , लक्ष्मी सराठे , जयश्री मण्डलोई , सुनीता चौरसिया एवम पार्वती मेहरा की उपस्थिति रही।