उज्जैन, उज्जैन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दो पहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा करने में उज्जैन पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगरपुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं शहर । देहात के सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में टीम बनाकर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री गुरुप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर श्रीमती दीपिका शिन्दे, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में थाना प्रभारी माधवनगर श्री राकेश भारती की टीम को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई दो पहिया वाहन चोरी के प्रकरणों में शातिर वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। आरोपियों से लगभग 20 लाख रूपये की 24 मोटरसाईकिले जप्त की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 29.01.2025 को थाना माधवनगर पर फ़रियादी ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 27.01.2025 को जैन मंदिर के सामने फ्रीगंज उज्जैन से रात्रि 12:00 बजे अज्ञात चोर द्वारा मेरी दो पहिया मोटरसाइकिल क्रमांक होंडा एसपी शाइन 125CC चैसिस क्रमांक ME4JC942MRG647158 इजन क्रमांक- JC94EG2353420 को हँडल लॉक तोड़कर चुराकर ले गया हैं फरियादी कि रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना माधवनगर पर अप.क्र. 47/2025 धारा 303(2) बीएनएस का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
घटना की सूचना उपरान्त थाना प्रभारी माधवनगर श्री राकेश भारती के नेतृत्व में पृथक से टीम बनाकर, विश्वसनीय मुखबिर लगाकर घटना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु लगातार स्टेटिक पॉइन्ट लगाकर एवं शाम के समय में थाना क्षेत्रों में वाहन चैकिंग की जा रही थी।
चैकिंग के दौरान माधवनगर टीम द्वारा संदिग्ध वाहन चालकों को रोक कर संदिग्ध वाहन के संबंध में जानकारी ली गई, किन्तु संदेहियों द्वारा गाड़ी के संबंध में सही जानकारी एवं दस्तावेज उपलब्ध न कराने पर टीम द्वारा संदेहियों को हिरासत में लेकर उपलब्ध तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पूछताछ की गई। संदेहियों द्वारा दिनांक-27.01.2025 को जैन मंदिर से मोटरसाईकल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से थाना माधव नगर के अपराध क्रमांक 47/2025 धारा-303(2) बीएनएस में चोरी गई मोटरसाईकल क्रमांक- होंडा एसपी शाइन 125CC चैसिस क्रमांक ME4JC942MRG647158 इंजन क्रमांक- JC94EG2353420 को जप्त की गई।
गिरफ्तार आरोपियों के पास चोरी का वाहन मिलने से आरोपियों से अलग अलग टीमें बनाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा अपने अन्य साथियों के द्वारा भी उज्जैन जिले के थाना इंगोरिया, ताराना, झारड़ा एवं सीमावर्ती जिला देवास, आगर मालवा, शाजापुर, रतलाम, इन्दौर जिले में अन्य तीन साथी आरोपियों एवं बाल अपचारी के साथ वाहन चोरी की घटना घटित करना बताया।
टीमों द्वारा अथक प्रयास कर कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, आरोपियों से उज्जैन जिले के थाना इंगोरिया, ताराना, झारड़ा एवं सीमावर्ती जिला देवास, आगर मालवा, शाजापुर, रतलाम, इन्दौर जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी की गई 24 मोटरसाईकिले जप्त की गई है। आरोपियों से उज्जैन जिले में वाहन चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
तरीका-ए-वारदात-
आरोपीगण आदतन शातिर वाहन चोर है, जो दिन एवं रात के समय में सार्वजनिक स्थल, घरों के बाहर खड़े दो पहिया वाहनों को अपना निशाना बनाते हैं। दो पहिया वाहन का लॉक तोड़ने एवम् वायरिंग में छेड़खानी कर गाड़ियों को बिना चाबी के चालू कर शहर एवं देहात के एकांत मागों से होकर वाहनों को ले जाते थे। आरोपीगण वाहन नंबरों के रजिस्ट्रेशन नम्बर, इंजन नम्बर, चेचिस नम्बर में परिवर्तन कर स्वयं भी इसका उपयोग करते एवम् कम दाम में आस पास के क्षेत्र में बेच देते है।
आरोपियों का विवरण-
01- अनिल पिता राजकुमार छाडी उम्र 22 साल नि रूलकी, थाना बैरेछा जिला शाजापुर।
02. महेन्द्र झांझर पिता कमल झांझर उम्र 20 साल नि. रूलकी, थाना बैस्छा, जिला शाजापुर।
03. जगदीश हाड़ा पिता अंतर सिंह हाड़ा उम्र 20 साल नि० राजाखेडी, थाना जावरा, जिला रतलाम।
04. सविन पिता सुरणसिंह गोटेल उम्र 21 साल. नि. रूलकी, थाना बैरछा, जिला शाजापुर ।
05. सीताराम पिता नाथू उम्र 50 साल निवासी रूलकी, थाना बैरछा, जिला शाजापुर।
06. बीरेंद्र पिता प्रकाश उम्र 28 साल निवासी रूलकी, थाना बैरछा, जिला शाजापुर।
07. बाल अपचारी उम्र 17 साल निवासी रूलकी, थाना बैरछा, जिला शाजापुर ।
सराहनीय भूमिका –
नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर श्रीमती दीपिका शिंदे, उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री योगेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधव नगर श्री राकेश भारती, थाना प्रभारी नागझीरी श्री कमल निगवाल, थाना प्रभारी जीवाजीगंज श्री विवेक कनोडिया, निरीक्षक आराधना डेविस, सायबर सेल प्रभारी श्री प्रतीक यादव, उनि. पूजा सोलंकी, उनि. सालिगराम चौहान, उनि. शशिकांत गौतम, उनि शिवराव पंवार, सउनि कोमल प्रसाद शर्मा, सउनि. संतोष राव, सउनि. धर्मेंद्र सिंह तोमर, स. उ. नि. सुरेन्द्र सिंह पंवार, प्र. आर. 1682 महेश जाट प्र.आर.600 सोमेंद्र दुबे, प्र.आर.349 रुपेश बीड़वान, प्र.आर. 1311 रूस्तम सिंह, आर. 1605 गुलशन चौहान, आर. 1352 अनिल पंचोली, आर.559 उदित नागर, आर.624 सौरभ सिंहोते आरक्षक चालक रोहित भदोरिया, म.आर. सीता, राधा माली, गजेंद्र दुबे, रोहित मिश्रा, प्र.आर. सर्वेश, चैतन्य जौहरी, दिनेश बैस, आर.- दीपांशु, शंकर, बृजभूषण, अमरनाथ, मयूर सुभाष आर.-858 गुलाब, प्र. आर. चालक 758 रीतेश चौधरी प्र. आर. रवि दौहरे आर. चालक नीरज कुशवाह, जाकिर की मुख्य भूमिका रही हैं।