उज्जैन, पुस्तक एवं गणवेश मेला 28 मार्च से 6 अप्रेल तक हाट बाजार हरिफाटक ब्रिज उज्जैन में लगाया जा रहा,आवेदन सभी विक्रेता दिनांक 25 मार्च से कल दिनांक 26 मार्च को 4 बजे तक जिला शिक्षा कार्यालय से लेवे या व्हाट्सप्प से उसका प्रिंट ले कर भर कर निर्धारित शुल्क 10000/- के साथ कल दिनांक 26 मार्च को शाम 5 बजे जिला पंचायत के सभा गृह में आकर जमा करें,
यही लाटरी सिस्टम से दुकान आवंटित की जावेगी.
सभी पुस्तक विक्रेता एवं गणवेश विक्रेता से अनुरोध है की सभी आवेदन मय राशि के उपस्थित रहे.
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह द्वारा पुस्तक मेले में सभी पुस्तक एवं गणवेश विक्रेता क़ो मेले में सम्मिलित होना अनिवार्य बताया हैं!
Deo आनंद शर्मा एवं एडीपीसी गिरीश तिवारी अनुसार सभी पुस्तक एवं गणवेश विक्रेता को सूचित कर सम्मिलित होने का अनुरोध किया हैं, डीपीसी अशोक त्रिपाठी अनुसार मेले की सभी आवश्यक तैयारी कल तक पूरी कर लीं जावेगी!
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया की मेले के लिए अधिकरियो को कर्त्तव्यष्ठ किया हैं ताकि मेला अच्छे से संचालित हो सके!