उज्जैन, दिनांक 25.03.2025 को फरियादी डॉ. राघव वर्मा पिता श्री मुन्नालाल वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी पी.एच.सी. पानबिहार द्वारा रिपोर्ट किया कि पी.एच.सी. परिसर के स्टोर रूम में काले रंग की बैट्रियां जिस पर 2V600Ah EXIDE LMXT 600 T 600P 2018 MADE IN INDIA प्रिन्ट था , जो कोई अज्ञात व्यक्ति उक्त बैट्रियों को स्टोर रूम से चुरा कर ले गया। चोरी गई बेट्रीयो की किमत 1 लाख 4 हजार रुपए है। फरियादी की रिपोर्ट पर से चौकी पानबिहार पर अप क्र. 108/25 धारा-305,331 (3) बी. एन. एस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी पानबिहार द्वारा वरिष्ठ आधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई जिसमें टीम ने मात्र 24 घंटो में मुखबीर की मदद से 03 आरोपियों व एक बाल अपचारी जो पहले रेकी कर चोरी करते थे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 सोलर पैनल की बैट्री एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल जप्त की गई। आरोपीगण से अन्य अपराध के संबंध में पुछताछ की जाकर माननीय न्यायालय पैश किया जाएगा।
* गिरफ्तार आरोपीगण:-*
1. क्रिश पिता राजकुमार उम्र 19 साल निवासी पारदीखेडा थाना घट्टिया जिला उज्जैन।
2. आदित्य राज पिता जिदगिर उम्र 20 साल निवासी पारदीखेडा थाना घट्टिया जिला उज्जैन।
3. पवितराज सिसोदिया पिता तेजकुवर उम्र 25 साल निवासी पारदीखेडा थाना घट्टिया जिला उज्जैन
4. अपचारी बालक निवासी पारदीखेडा थाना घट्टिया जिला उज्जैन।
* जप्त मश्नुका:-* 01. सोलर पैनल की बैट्री 05 (किमती एक लाख 4 हजार रुपए)
02. एक हिरो की कपंनी की स्पलेन्डर +i3s मोटरसाईकल (किमती 80 हजार रुपए)
03. एक हिरो की कपंनी की स्पलेन्डर मोटरसाईकल( किमती 50 हजार रुपए)
*सराहनीय योगदान:-* चौकी प्रभारी पानबिहार उनि जयंत डामोर, सउनि पन्नालाल अलावा, प्र.आर तैय्यब खान, प्र.आर अंकित निगम, प्र.आर ब्रजनंदन, आर.शैलेन्द्र धाकड, आर. पवन शर्मा, आर.प्रदीप व सैनिक विक्रम मकवाना की मुख्य भूमिका रही।