उज्जैन। महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय की नवीन कार्य परिषद विश्वविद्यालय के लिए शुभंकर सिद्ध हो रही है तभी तो पहले इंडिया के स्थान पर भारत वाले निर्णय से देश भर में ख्याति मिली तो अब यूजीसी नेक एक्रीडिटेशन में भी पाणिनि विश्वविद्यालय पहली ही बार में ए ग्रेड प्राप्त करके नया कीर्तिमान रच रहा हैं।
कार्यपरिषद सदस्य श्री गौरव धाकड़ ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नेक) सदस्यों का दल ने उज्जैन में महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया था। नेक की टीम ने बहुत ही कड़े और निष्पक्ष मानदंडों पर कार्य करते हुए संस्थान की शैक्षणिक अधोसंरचना, गुणवत्ता आदि का मूल्यांकन किया।
इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. विजय कुमार जेसी ने सभी का आभार मानते हुए बताया कि नवागत कार्य परिषद इस विश्वविद्यालय के लिए शुभंकर सिद्ध हुई हैं। समस्त स्टॉफ के अथक परिश्रम का मैं वंदन करता हूं। कार्य परिषद सदस्य गौरव धाकड़ ने समस्त कार्य परिषद सदस्यों की ओर से कुलगुरु और कुलसचिव समेत नेक कार्य में लगे सभी शैक्षणिक गैर शैक्षणिक स्टाफ का वंदन अभिनंदन किया। साथ ही यह कहा कि यह तो शुरुआत है। राज्यपाल, मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार के नेतृत्व व मार्गदर्शन में हम विश्वविद्यालय को नवीन कीर्तिमानों की ओर ले जाएंगे। कुलसचिव दिलीप सोनी, नेक प्रभारी डॉ. शुभम शर्मा का भी कार्य परिषद के सभी सदस्यों को ओर से आभार माना।