थाना झारडा पुलिस द्वारा किया गया सनसनीखेज अंधे कत्ल का खुलासा

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा अपराधों की रोकथाम व फरार आरोपीयों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , एस. डी.ओ.पी. महिदपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झारडा निरी. आनंद भाबोर व टीम द्वारा अपराध क्रमांक 57/2025 में तीनो आरोपी 01-भारतसिंह पिता गोवर्धनसिंह जाति सौधिया उम्र 19 साल नि.लोटिया जुनार्दा 02- प्रभुसिंह पिता रतनसिंह सौंधिया नि.रामनगर बडौद ,03- दिलीप पिता रामलाल मालवीय उम्र 29 साल नि.ग्राम टोकडा थाना बडौद जिला आगर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक धारदार गुप्ती व मोटर सायकल जप्त की गई है ।

घटना का विवरण-

दिनाँक 27.03.2025 को ग्राम लोटिया जुनार्दा में अर्जुनसिंह पिता फतेहसिंह जाति सौधिया उम्र 62 साल निवासी ग्राम लोटिया जुनार्दा की रात्री में खेत पर गला रेतकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या की गई थी। मृतक के पोते भारतसिंह पिता गोवर्धनसिहं सौंधिया उम्र 19 साल निवासी ग्राम लोटिया जुनार्दा की सूचना पर से थाना झारडा पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध क्रमांक 57/2025 धारा 103(1) भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया था।

*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*-
उक्त जघन्य अपराध के आरोपीयों की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला उज्जैन, एस.डी.ओ.पी. महिदपुर के निर्देशन में थाना प्रभारी झारडा आनंद भाबोर के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना झारडा पुलिस बल द्वारा आरोपी *01-भारतसिंह पिता गोवर्धनसिंह जाति सौधिया उम्र 19 साल नि. लोटिया जुनार्दा* *02- प्रभुसिंह पिता रतनसिंह सौंधिया नि. रामनगर बडौद* *03- दिलीप पिता रामलाल मालवीय उम्र 29 साल नि.ग्राम टोकडा थाना बडौद जिला आगर* को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक धारदार गुप्ती व मोटर सायकल जप्त की गई है। उक्त सनसनीखेज अंधे कत्ल का पुलिस द्वारा गंभीरता पूर्वक एवं कुशल दक्षता व तकनिकी साक्ष्य का परिचय देते हुए सायबर सेल की मदद से खुलाशा किया गया।

*आरोपीयो के आपराधिक रिकॉर्ड*-
आरोपी प्रभुसिंह पिता रतनसिंह सौंधिया नि.रामनगर बडौद के विरुद्ध पूर्व से थाना बडोद जिला आगर मालवा पर धारा 379 भा.द.वि. (चोरी) का अपराध पंजिबद्ध है।

*सराहनीय भूमिका*-
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक आनंद भाबोर थाना प्रभारी थाना झारडा, उनि प्रेम मालवीय, उनि. अनिल बैरागी प्र.आर. भारत सिंह चौहान, प्र.आर. नारायणसिंह आर. उपेन्द्रसिंह, आर. सुनील, आर. कन्हैया, आर. लोकेन्द्र, आर. जयपाल, आर. राहुल, आर. कमलेश, सैनिक उपेन्द्रसिहं व सायबर सेल उज्जैन