आज से होगा स्विमिंग पूल का शुभारंभ शहर के तैराक प्रेमी स्विमिंग पूल में लगा सकेंगे छपाक

उज्जैन, नगर निगम द्वारा निगम मुख्यालय के पीछे स्थित ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल का संचालन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ आज मंगलवार प्रातः 9:00 बजे किया जाएगा शुभारंभ पश्चात शहर के तैराक प्रेमी निगम द्वारा संचालित स्विमिंग पूल में तैराकी का आनंद ले सकेंगे*
*स्विमिंग पूल का संचालन दिल्ली की रामा कृष्णा कंपनी द्वारा किया जाएगा जिसमें कंपनी द्वारा ही स्विमिंग पूल का रख रखाव एवम् पूरा संचालन का कार्य किया जाएगा*
*स्विमिंग पूल का शुल्क प्रतिमाह 2,500 रुपए, 03 माह का 5,500 रुपए, छः महीने का 9,000 रुपए, स्पेशल प्लेन जिसमें फैमिली प्लान 18,000 रुपए एवं प्रतिदिन का शुल्क 150 रुपए निर्धारित किया गया है*
*समय सारणी*
*स्विमिंग पूल में सुबह एवं शाम की शिफ्ट रहेगी जिसमें सुबह का समय प्रातः 6:00 से 7:00, 7:00 से 8:00, 08.00 से 9:00, 09.00 से 10:00, 10.00 से 11:00 (महिला) का समय रहेगा*
*शाम का समय*
*4:00 से 5:00 तक 5:00 से 6:00, 6:00 से 7:00, 7:00 से 8:00, 8:00 से 9:00, 9:00 से 10:00 तक रहेगा जिसमें 45 मिनट स्विमिंग कर सकेंगे एवं 15 मिनट का शावर रहेगा!