द सीक्रेट ऑफ देवकाली के प्रमोशन के लिए महाकाल की नगरी आए शिवओम मिश्रा और नीरज चौहान

उज्जैन, प्रकृति और पशुओं से प्रेम का महत्वपूर्ण सन्देश देती फिल्म “द सीक्रेट ऑफ देवकाली “का ट्रेलर की रिलीज होने के बाद चर्चा में हैं। महेश मांजरेकर, संजय मिश्रा, जरीना वहाब, प्रशात नारायणन, नीरज चौहान और भूमिका गुरुंग जैसे अदाकार से सजी यह फिल्म का ट्रेलर काफी रहस्यमयी लग रहा है। फ़िल्म की सफलता और प्रमोशन के लिए फ़िल्म के मुख्य अभिनेता और निर्देशक नीरज चौहान और शिवओम मिश्रा, ब्रांड एंबेसडर, स्वच्छ भारत मिशन के साथ महाकाल की नगरी उज्जैन पहुँचे। महाकाल मंदिर में आरती और पूजा करने के साथ काल भैरव के दरबार में भी प्रार्थना भी की गई। इसके बाद फ़िल्म के आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में नीरज चौहान और शिवओम मिश्रा ने मीडिया को संबोधित किया ।
इस अवसर पर शिवओम मिश्रा, ब्रांड एंबेसडर, स्वच्छ भारत मिशन ने कहाकि “द सीक्रेट ऑफ देवकाली ” प्रकृति की सुरक्षा के साथ हमारे धर्म की रक्षा का भी एक अहम संदेश देती हैं इसलिए प्रत्येक भारतीय को यह फ़िल्म देखनी चाहिए। युवा अभिनेता और डायरेक्टर नीरज चौहान ने इस फ़िल्म के ज़रिए एक बहुत महत्वपूर्ण संदेश दिया है यह फिल्म लोगो को पसंद आने के साथ ही हमारे सनातन धर्म के लिए एक बहुत ही सशक्त संदेश भी देती हैं
अभिनेता निर्देशक नीरज चौहान का कहना है कि फ़िल्म द सीक्रेट ऑफ देवकाली की सफलता के लिए महादेव के चरणों में हम सब ने मिलकर प्रार्थना की। फ़िल्म द सीक्रेट ऑफ देवकाली के ट्रेलर को ऑडिएंस द्वारा जो रिएक्शन मिल रहे हैं वो हमारे लिए हौसला बढ़ाने वाले हैं. प्रकृति से खिलवाड़ और छेड़छाड़ का अंजाम हमेशा बुरा होता है, फिल्म इसी संदेश को मजबूती के साथ पेश करती है.
चौहान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फिल्म का निर्माण नीरज चौहान, प्रिंस चैहान ने किया है जबकि सह निर्माता धर्मेन्द्र जॉली, घनश्याम चावड़ा और विवेक ताम्रकार एवं राइटर और क्रिएटिव डायरेक्टर नेहा सोनी हैं। मथुरा, वृंदावन, सूरत जैसी लोकेशन पर शूट की गई यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है।