जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम गोंदिया में प्राचीन बावड़ी की सफाई की गई

उज्जैन, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा अनुरूप जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत गुरुवार को जिले में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, नवांकुर संस्था, देवी अवंतिका सामाजिक युवा कल्याण समिति एवं संकल्प समर्थ ऑर्गनाइजेशन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम गोंदिया में प्राचीन बावड़ी की सफाई की गई एवं ग्राम वासियों से निवेदन किया गया की पूजन सामग्री एवं अन्य वस्तु बावड़ी में ना डाले। बावड़ी की साफ सफाई कर जहां से पानी का निकास हो रहा था, उसे बंद किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था अध्यक्ष श्री करुणा शितोले,श्री विजय शर्मा द्वारा किया गया। इसमें विशेष सहयोग श्री दीपक परिहार,श्री प्रदीप, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, ग्राम गोंदिया के अध्यक्ष एवं परामर्शदाता श्री राजेश रावल, कोषाध्यक्ष श्री महेंद्र देथलिया, श्री जगदीश शर्मा, श्री केलाश शर्मा, एमएसडब्ल्यू छात्र श्री ओम सिंह चौधरी, सुश्री पूजा राठौर, बीएसडब्ल्यू छात्र श्री अक्षत जाधव, श्री मोहित बागवान, श्री उत्तम चौधरी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।