उज्जैन, सोमवार को नगर परिषद पंढरकवड़ा यवतमाल द्वारा नगर निगम द्वारा संचालित प्लांट का विजिट किया गया जिसके क्रम में सर्वप्रथम क्लॉथ टू पेपर प्लांट, बायो मेथेनाइजेशन प्लांट, सीएंडडी प्लांट, फूलों से अगरबत्ती बनाने के प्लांट, सदावल एसटीपी प्लांट सुरसा एसटीपी प्लांट, एवं गोंदिया स्थित जहां कचरे से खाद बनाई जाती है उक्त प्लांट का अवलोकन किया गया, नगर परिषद टीम की सदस्य श्रीमती कल्याणी सौढके द्वारा प्लांटों का निरीक्षण करते हुए नगर निगम द्वारा किए गए स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान अंतर्गत नवाचारों जिसमें धार्मिक मंदिरों के फूलों से बनाई जा रही धूप बत्ती, अगरबत्ती, हर्बल गुलाल, पुराने कपड़ों से बनाए जा रहे फाइल कवर, कचरे से बनाए जा रही खाद एवं सब्जी मंडी से निकलने वाले वेस्ट से बनाई जा रही बायों गैस प्लांट की सराहना की गई।