बहादुर सिंह जी परमार का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया

उज्जैन, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता बहादुर सिंह जी परमार (ताजपुर मण्डल मंत्री) निवासी साहेब खेड़ी का जन्मोत्सव नागदा खाचरोद विधान सभा के विधायक डॉक्टर तेज बहादुर सिंह जी चौहान की गरिमामय उपस्थिति में भाजपा कार्यालय लोकशक्ति पर मनाया गया , इस अवसर पर रमेश जी जाट, सेवाराम जी बेगाना, अरविन्द जी सोलकी,, रमेशचन्द्र जी कलेसरिया, कैलाश जी बोडाना, कमल सिंह जी राठौड़, चंपालाल जी आंजना, ओम जी पटेल, भरत जी आंजना, बाबूलाल जी चौहान, रोहित जी पांडे आदी भाजपा कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में मनाया गया ! सभी ने आप के दिर्घायु होने की कामना की!