संविधान के जनक डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को नगर निगम के सफाई मित्रों के साथ मनाते हुए सहभोज का आयोजन होगा

उज्जैन, भारतीय संविधान के जनक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती नगर निगम के सफाई मित्रों के साथ मनाते हुए सहभोज का आयोजन किया जाएगा उक्त आयोजन दिनांक 14 अप्रैल सोमवार को प्रातः 11 बजे स्थान प्रेम छाया परिसर में आयोजित होगा जिसमें सफाई मित्रों द्वारा एक साथ मिलकर संयुक्त रूप से संविधान की उद्देशिका एवं प्रस्तावना का वाचन किया जाएगा,उक्त आयोजन को लेकर रविवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा आयोजन स्थल पर की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री कैलाश प्रजापत, श्री प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।