उज्जैन, आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा बुधवार को निगम मुख्यालय बैठक कक्ष में अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, श्री संदीप शिवा, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य के साथ ही पीएचई अधिकारियों के साथ जल प्रदाय व्यवस्था की समीक्षा की गई।
आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया कि कतिपय लोगों द्वारा मेन राइजिंग लाइन से अवैध रूप से नल कनेक्शन लिया गया है ऐसे समस्त अवैध नल कनेक्शनों को तत्काल विच्छेद किये जाने की कार्यवाही करते हुए सम्बंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाए, तथा उनकी जलकर राशि की वसूली पैनल्टि सहित की जाए, इसके साथ ही एक दल गठित करते हुए अभियान चलाया जाए ताकि अवैध नल कनेक्शन को काटा जाकर ज्यादा से ज्यादा बड़े बकायेदारों से जलकर की वसूली की जाए।
बैठक में निगम आयुक्त द्वारा पीएचई विभाग में आए 11 नए उपयंत्री एवं 02 सहायक यात्रियों से उनके कार्य क्षेत्र की जानकारी ली गई साथ ही टंकी प्रभारी से भी उनके क्षेत्र की टंकियां की जानकारी ली गई कि टंकियां अपनी पूर्ण क्षमता के साथ भरी जा रही है या नहीं जानकारी प्राप्त की गई। आपने पीएचई अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएचई विभाग की टीम जलप्रदाय के दौरान वार्डों में निरीक्षण करें कि कही लीकेज की समस्या तो नहीं है उन्हें समस्या सामने आने पर तत्काल संधारण करते हुए समस्या का समाधान करें।
आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि जिनके द्वारा घरैलू नल कनेक्शन को व्यवसायिक रूप में उपयोग किया जा रहा है जिसमें होटल, रेस्टोरेंट, होमस्टे की जांच दल गठित करते हुए की जाए और उनसे कमर्शियल के दर से जलकर की वसूली की जाए कार्यवाही इतनी प्रभावी होना चाहिए कि ऐसे उपभोक्ताओं को लगे कि यदि हमने अवैध रूप से नल कनेक्शन लिया है तो नगर निगम द्वारा नोटिस देकर नल कनेक्शन को विच्छेद किया जाएगा और नगर निगम की टीम आयेगी और पंचनामा भी बनाया जाएगा।
बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री केदार खत्री, सहायक यंत्री श्री शिवम दुबे, श्री वैभव भावसार एवं उपयंत्री उपस्थित रहे!