उज्जैन: वार्ड क्रमांक 49 अंतर्गत कायाकल्प अभियान 2.0 के तहत नीरा आरो वॉटर से लेकर मुनि नगर चौराहा पुलिया तक लगभग 14 लाख रुपए की लागत से डामरीकरण कार्य करवाया जाना है जिसका भूमि पूजन गुरूवार को निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा भाजपा नगर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती आभा अशोक कुशवाह, मंडल अध्यक्ष श्री परेश कुलकर्णी की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर श्री हितेश नागदेव, श्री कैलाश पांचाल, श्री मधुकर राव, श्री आनंद वर्मा, श्री गगन सिसोदिया, श्री शिवेंद्र राठौर, श्री अरविंद वाधवा, श्रीमती प्रतीक्षा शर्मा, श्रीमती अनीशा मौर्य एवं वार्ड के सम्माननीय नागरिक गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे!