उज्जैन , श्री महाकालेश्वर मंदिर में पंजाब के चंडीगढ़ से पधारे भक्त श्री हिमांशु तिवारी द्वारा पुरोहित श्री भावेश व्यास की प्रेंरणा से भगवान श्री महाकालेश्वर जी को से 1 नग रजत मुकुट, 02 नग नागकुण्डल व श्री नंदिकेश्वर भगवान हेतु चांदी के सींग भेंट किये गए ।
जिसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्राप्त पर दानदाता का सम्मान किया व विधिवत रसीद प्रदान की गईं। यह जानकारी कोठारी श्री मनीष पांचाल द्वारा प्रदान की गई।