मोटरसाईल चोरी अपराध में संलिप्त महिला व पुरूष को किया गया गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , नगर पुलिस अधीक्षक , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं शहर – देहात के सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में टीम बनाकर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) गुरूप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक माधनगर दीपिका शिंदे के नेतृत्व में थाना प्रभारी नीलगंगा की टीम को थाना क्षेत्र में हुई मोटरसाईकल चोरी के प्रकरणों में चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। *आरोपियों से चोरी की गयी 02 स्कूटी व 01 होंडा साईन मोटरसाईल व पूर्व मे चोरी की गई 02 मोटरसाईल की नंबर प्लेट कुल किमती 2,25000 ( दो लाख पच्चीस हजार रूपये ) को किया गया जप्त*।

*▪️घटना का संक्षिप्त विवरण:*-
थाना नीलगंगा पर फरियादी मुकेश बटवाल निवासी अंबर काॅलोनी ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 11.04.2025 को फरियादी के घर के पास से रात्री के समय मारूति एक्सिस स्कूटी वाहन क्रमांक एमपी 13 ईजेड 0292 को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया है । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना पर *अपराध क्रमांक 184/25 धारा 303(2) बीएनएस* के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

*▪️पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही* –
घटना की सूचना उपरान्त थाना प्रभारी नीलगंगा के नेतृत्व में थाना पर पृथक से टीम बनाकर आरोपीयो की तलाश प्रारंभ की गयी । आरोपीयो की तलाश के दौरान विश्वसनीय मुखबीरो से सूचना प्राप्त की गयी व घटना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। जिसके आधार पर उक्त प्रकरण में थाना नीलगंगा पुलिस द्वारा 02 आरोपीयो *01- लक्की चौहान पिता रामप्रसाद चौहान निवासी महावीर काॅलोनी पीपलीनाका जीवाजीगंज*, व *02. नेहा भमूरी पिता बाबूलाल भमूरी निवासी मकान नंबर 37 महावीर नगर पिपली नाका उज्जैन हाल मुकाम दीपिका बाथालिया का मकान मंगल सागर कॉलोनी उज्जैन* को मुखबिर सूचना पर से दिनांक 12.5.25 को *सांवराखेडी रोड पर से गिरफ्तार किया गया* ।

*▪️आरोपीयो का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड*-
01- *लक्की चौहान पिता रामप्रसाद चौहान निवासी महावीर काॅलोनी पीपलीनाका जीवाजीगंज* के उज्जैन जीवाजीगंज में चोरी के कुल 05 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है।

*▪️सराहनीय भूमिका*-
निरीक्षक तरूण कुरील, उनि वेदप्रकाश साहू , प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह ,आरक्षक दीपक दिनकर ,आरक्षक लोकेश प्रजापति मआर. आरती बजरेटिया