भोपाल की घटना के बाद उज्जैन में स्कूल बसों की सुरक्षा को लेकर की गई व्यापक चेकिंग

दिनांक,भोपाल में हाल ही में घटित स्कूल बस दुर्घटना के मद्देनज़र समस्त जिलों को स्कूल बसों की सुरक्षा एवं वैधता की जाँच के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उज्जैन प्रदीप शर्मा के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) नितेश भार्गव के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) दिलीप सिंह परिहार एवं आरटीओ अधिकारी संतोष मालवीय द्वारा अपनी टीम के साथ उज्जैन जिले के विभिन्न स्कूलों में जाकर संयुक्त स्कूल बस चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान के अंतर्गत कुल 100 स्कूल बसों की जाँच की गई, जिनमें प्रमुख स्कूल – कृष्णटू ज्योति, ऑक्सफोर्ड जूनियर, ज्ञान सागर, निर्मला कॉन्वेंट, पोदार स्कूल एवं आईबीएस ग्लोबल अकैडमी शामिल रहे।

चेकिंग के दौरान बसों के निम्नलिखित दस्तावेजों की जाँच की गई:

•फिटनेस सर्टिफिकेट
•वैध परमिट
•बीमा
•प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC)
साथ ही, बसों की भौतिक स्थिति की भी विधिवत जाँच की गई।
जाँच में कुछ बसों के पीयूसी प्रमाणपत्र अनुपलब्ध पाए गए एवं एक बस – एमपी 09 FA 9652 (लाल बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंदौर) – बिना परमिट व बिना फिटनेस के पाई गई, जिस पर आरटीओ द्वारा विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।

यह संयुक्त जाँच अभियान निरंतर जारी रहेगा, और आने वाले दिनों में देहात क्षेत्र में संचालित स्कूल बसों की भी जाँच की जाएगी। जाँच में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित वाहन स्वामियों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी।