राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक के बैनर तले निकलेगी विशाल तिरंगा यात्रा

उज्जैन, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक उज्जैन के बैनर तले आपरेशन सिंदूर की सफलता पर हमारे सम्मान का प्रतीक तिरंगा और भारतीय सेना के सम्मान में दिनांक 16 मई शुक्रवार को सांय 5 बजे शहीद पार्क से फव्वारा चौक तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी । जिसमें सहभागिता को लेकर जिला भाजपा कार्यालय पर भाजपा नगर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता मैं आवश्यक बैठक आयोजित की गई । बैठक में तय किया गया कि तिरंगा यात्रा मैं अधिक से अधिक आमजन की सहभागिता हो । तिरंगा यात्रा शहीद पार्क से शुरू होकर टॉवर चौक, चामुंडा चौराहा, देवास गेट, मालीपुरा होते हुए फव्वारा चौक पर समाप्त होगी ।
बैठक मैं विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे । बैठक का संचालन आनन्दसिंह खींची ने किया । आभार जगदीश पंचाल ने माना। जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।