उज्जैन, जिला उज्जैन में नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत उज्जैन पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना माकड़ोन पुलिस टीम ने दो शातिर अपराधियों को अवैध कच्ची जहरीली शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पल्लवी शुक्ला एवं एसडीओपी तराना भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में की गई।
*गिरफ्तार आरोपी:*
• बब्बन पिता मुकेश सिसौदिया, उम्र 22 वर्ष
निवासी: डेरा पिपलरावा, जिला देवास
• गोपाल पिता रूप सिंह हाड़ा, उम्र 21 वर्ष
निवासी: ग्राम डेरा पिपलरावा, जिला देवास
*जब्त सामग्री:*
• 10 लीटर हाथ भट्टी से बनी जहरीली कच्ची शराब (सफेद प्लास्टिक केन में)
हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (अनुमानित कीमत ₹74,000)
• कुल जब्त मशरुका की अनुमानित कीमत: ₹75,000/-
पुलिस द्वारा मौके पर शराब का परीक्षण कर यह पाया गया कि यह अत्यधिक जहरीली और मानव उपभोग के लिए पूर्णतः अनुपयुक्त है। जब्ती की कार्रवाई मौके पर पंचों की उपस्थिति में की गई।
*कानूनी कार्रवाई:*
• थाना माकड़ोन में एफआईआर क्रमांक 0199/2025,
धारा 34(1), 49A म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
• आरोपीगणों को दिनांक 17.05.2025 को माननीय न्यायालय तराना में प्रस्तुत कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
*सराहनीय भूमिका:*
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी माकड़ोन श्री प्रदीप सिंह राजपूत, प्रआर 607 वीरेन्द्र द्विवेदी, आर 1371 अर्चित शर्मा, आर 246 राजेन्द्र सिंह, आर 826 भारत सिंह, सैनिक 164 रमजान, सैनिक 631 बहादुर, सैनिक 181 मांगीलाल
इन सभी अधिकारियों ने सतर्कता, टीमवर्क और त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए समाज को नशामुक्त बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया।
*पुलिस की अपील:*
उज्जैन पुलिस आम नागरिकों से आग्रह करती है कि यदि किसी को भी अवैध नशीले पदार्थों या शराब के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त हो, तो नजदीकी पुलिस थाने में या हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत सूचना दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।