उज्जैन, उज्जैन पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे निरंतर अभियान के तहत थाना चिमनगंज मंडी पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है। दिनांक 16.05.2025 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर, एक सुनियोजित एवं त्वरित कार्रवाई कर दो व्यक्तियों को अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
सूचना के अनुसार, दो संदिग्ध व्यक्ति गयाकोटा मंदिर, मंगलनाथ रोड के पीछे संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त थे। थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने समयबद्ध एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए दोनों संदिग्धों को घेराबंदी कर मौके पर ही पकड़ा।
*गिरफ्तार आरोपी:*
1. रेहान
2. तौहीद खान , नागझिरी उज्जैन
*बरामद सामग्री:*
• कुल 497 ग्राम अवैध चरस (रेहान से 252 ग्राम, तौहीद से 245 ग्राम)
• 2 मोबाइल फोन (Realme व Oppo ब्रांड)
• बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित अवैध बाजार कीमत: ₹60,000/-
संपूर्ण कार्रवाई पंचों की उपस्थिति में पारदर्शिता से की गई। तलाशी, बरामदगी, और जब्ती से संबंधित समस्त दस्तावेजी प्रक्रिया नियमानुसार पूरी की गई एवं वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। जब्त सामग्री को विधिसम्मत रूप से सीलबंद कर मालखाने में जमा कराया गया।
*कायमी विवरण:*
थाना चिमनगंज मंडी में अपराध क्रमांक 356/2025, धारा 8/20, एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
*पुलिस की अपील:*
उज्जैन पुलिस शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने, युवाओं को नशे की लत से बचाने, और नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने हेतु संकल्पित है। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता, त्वरित निर्णय क्षमता और जनहित के प्रति उसकी सजग प्रतिबद्धता का परिचायक है।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान को और सघन किया जाएगा। उज्जैन पुलिस जनता से अपील करती है कि यदि कोई मादक पदार्थ तस्करी या आपराधिक गतिविधि की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
सराहनीय भूमिका
निरीक्षक गजेंद्र
उप निरीक्षक,लक्ष्मण जितेंद्र सोलंकी
आर. योगेश, सर्वेश,