कलेक्टर द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर के बाहरी एवं आंतरिक क्षेत्र का किया गया निरीक्षण

उज्जैन,श्री महाकालेश्वर मंदिर में व्यवस्था के संबंध में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह व प्रशासक श्री प्रथम कौशिक द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर के बाहरी एवं आंतरिक क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तथा सम्बंधितो को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।

कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार- रविवार को दर्शनार्थियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए सभी दर्शन मार्गों का भ्रमण किया व दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व श्रद्धालु अच्छा अनुभव लेकर जाए, इस हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री सिंह द्वारा अपील की गई कि, मोबाईल व अन्य वस्तुयें उचित स्थान पर रखकर ही मंदिर में प्रवेश करें।

निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो- विद्युत व्यवस्था, सफाई व्यवस्था व सुरक्षा आदि के सम्बंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किये गए।