अवैध धारदार हथियार के साथ एक आरोपी को मोटर सायकल सहित किया गया गिरफ्तार

उज्जैन,दिनांक 23 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला उज्जैन एवं एसडीओपी सुनील कुमार वरकड़े के मार्गदर्शन में थाना महिदपुर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।
🔹 थाना महिदपुर पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से *एक अवैध लोहे का खटकेदार धारदार चाकू बरामद किया गया*। आरोपी से उसका नाम पता पूछते आरोपी ने अपना नाम *शैलेन्द्र सिंह पिता नागू सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम बालरा, थाना राघवी, जिला उज्जैन* का होना बताया।
🔹चाकू के साथ आरोपी द्वारा प्रयुक्त की जा रही मोटर सायकल को भी पुलिस ने जप्त किया है। उक्त धारदार हथियार अवैध रूप से रखना पाया गया, जिसके आधार पर आरोपी के विरुद्ध *थाना महिदपुर में अपराध क्रमांक 207/2025, धारा 25 आर्म्स एक्ट* के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । गिरफ्तार किए गए आरोपी को विधिसम्मत कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय महिदपुर में पेश किया जाएगा।

*▪️पुलिस टीम*-
निरी. एन.बी. सिंह परिहार, उनि. सुखसेन अरियाम, आर 1662 प्रवीण सिंह, आर 1435 राघव सिंह, आर 952 आदिराम की सराहनीय भूमिका रही ।