चौड़ीकरण कि जद में आए अपने मकान को खुद तोड़कर पुनःनियमानुसार भवन बनाने वाले रहवासी का घर जाकर किया स्वागत

उज्जैन, सिंहस्थ 2028 के मददेनजर नगर निगम द्वारा किए जा रहे आंतरिक मार्गों के चौड़ीकरण के क्रम में कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक चौड़ीकरण के कार्य में स्थानीय रहवासियो का सराहनीय सहयोग मिल रहा है। यहां के रहवासियों ने अपने हाथों से खुद के मकान तोड़कर फिर से निगम अधिकारियों के मार्गदर्शन में भवनो का निर्माण करना प्रारंभ कर दिया है।
ज्ञात रहे कि पूर्व में महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव एवं आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा समय समय पर चौड़ीकरण मार्ग का भ्रमण किया जाकर नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वे चौड़ीकरण में सहयोग प्रदान करते हुए अपने भवनों के चिन्हित भाग हटाले।
इसी क्रम में शनिवार को लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग के प्रभारी श्री शिवेंद्र तिवारी द्वारा निगम इंजिनियर श्री डीएस परिहार, भवन अधिकारी श्री राकेश वास्कले, उपयंत्री श्री राजेन्द्र रावत के साथ कोयला फाटक से शुरू हुए चौड़ीकरण कार्य का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान नागरिकों द्वारा नालियों की सफाई एवं जलप्रदाय के दौरान समस्याएं आने की शिकायत की गई, जिस पर चौडीकरण कार्य में लगे इंजीनियरो से चर्चा कर ठेकेदार के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि जो कार्य आपको करना है वह कार्य निगम के इंजीनियरों के दिशा निर्देश पर समय सीमा में करें एवं जिस प्रकार से स्थानीय रहवासी चौड़ीकरण में सहयोग कर रहे हैं ऐसे में हमारी जिम्मेदारी ज्यादा बन जाती है कि हम उनकी समस्याओं का समय रहते समाधान करें।
एमआईसी सदस्य श्री तिवारी ने 33 नजर अली मार्ग निवासी श्री भूपेंद्र राय का उनके घर जाकर सम्मान भी किया। श्री राय ने निगम के अधिकारियों के दिशा निर्देश पर जितना अपना भवन चौडीकरण की जद में आ रहा था। उसे तोड़कर फिर तय मानक के अनुरूप अपने मकान का निर्माण कर आदर्श प्रस्तुत किया है।
चौडीकरण के दौरान कोयला फाटक से लेकर नागा बाबा की तलाई की गली तक प्रथम चरण में लोगों द्वारा खुद के भवनो को तोड़ा जा रहा है। लेकिन यहां से शहरवासियों द्वारा लगातार आवागमन किया जा रहा है जिस वजह से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग के प्रभारी श्री तिवारी द्वारा अपने भ्रमण के दौरान विभिन्न मार्गों पर जहां तुड़ाई हो रही है वहां पर बेरिकेटिंग लगवा कर मार्गों को परिवर्तित करने के निर्देश दिए गए एवं खुद ही अधिकारियों के साथ बेरिकेटिंग करवाई गई।

*अपील,,,, तुडाई के दौरान कृपया नागरिक इन मार्गों पर से ना निकले*
———–

महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक एवं एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी द्वारा शहरवासियों से अपील की है कि चौड़ीकर जहां हो रहा है जहां तुडाई हो रही है उस मार्ग से निकलने से बचें और दूसरे विकल्पीक मार्ग से आवागमन करें।