उज्जैन, दिनांक 10.06.2025 को फरियादिया शिवानी ने थाना पवांसा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति नवीन खोत को संदीप वर्मा और अज्जु यादव द्वारा बार-बार फोन कर साँवरिया सेठ घुमाने के लिए कह रहे थे। मना करने पर दोनों आरोपी स्कूटी से उनके घर आए और नवीन को जबरन गरोठ रोड ब्रिज के पास सर्विस रोड पर ले गए।
वहां घुमने की बात पर विवाद हुआ, जिसमें संदीप और अज्जु यादव ने नवीन पर चाकू से हमला कर दिया। नवीन गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना पवांसा में अपराध क्रमांक 227/25, धारा 103(1), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
*▪️पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*-
प्रकरण गंभीर प्रवृत्ति का होने से पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव एवं नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज सुमित अग्रवाल को तत्काल आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया ।
वरिष्ठ अधिकारीयो से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी पवांसा उनि गमर सिंह मंडलोई द्वारा आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु थाने पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12 जून 2025 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हत्या के प्रकरण में फरार चल रहा आरोपी *संदीप वर्मा* चोरी-छिपे श्रीसिंथेटिक चौराहा क्षेत्र की ओर जा रहा है और वहां से फरार होने की फिराक में है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना पंवासा पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और हमराह बल के साथ मौके पर दबिश दी गई। पुलिस दल जब श्रीसिंथेटिक चौराहा के समीप पहुंचा तो एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर मंदिर के पीछे भागकर छिपने की कोशिश करता दिखा। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उसे पकड़ा और नाम पता पूछने पर उसने *संदीप वर्मा पिता ओमप्रकाश वर्मा, उम्र 25 वर्ष, निवासी फ्रिगंज थाना माधवनगर, हाल निवासी सरदार परिसर पंवासा मल्टी के पास मक्सी रोड उज्जैन* होना बताया।
पुलिस ने जब संदीप वर्मा से प्रकरण क्रमांक 227/2025, धारा 103(1), 3(5) BNS के अंतर्गत हुई गंभीर घटना के संबंध में पूछताछ की, तो उसने अपने साथी अज्जु यादव के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी संदीप वर्मा के मेमोरण्डम के अनुसार, पुलिस ने उसके निवास स्थान के पास से घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद किए । इसके अतिरिक्त, घटना में प्रयुक्त काले रंग की बिना नंबर प्लेट वाली एक्टिवा स्कूटर भी जब्त की गई।
पूरे मामले में आवश्यक दस्तावेजी कार्यवाही के उपरांत आरोपी को 13 जून 2025 को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस द्वारा प्रकरण में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु भी प्रयास जारी हैं।
*▪️सराहनीय भूमिका* –
उप निरीक्षक गमर सिंह मण्डलोई थाना प्रभारी पंवासा , उनि नितेश मिठौरा, सउनि एम एस अलावा, प्र. आर. नीरज पटेल, प्र. आर. विनोद ठाकुर, आरक्षक जितेंद्र सिंह, आरक्षक बृजेंद्र भारती,