उज्जैन पुलिस की संवेदनशीलता एवं सतर्कता से सात बालकों का पुर्नवास : अपराध की दुनिया से सुरक्षित भविष्य की ओर एक कदम

उज्जैन,पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में, अति पुलिस अधीक्षक (पूर्व) एवं नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) के मार्गदर्शन में उज्जैन पुलिस द्वारा महाकालेश्वर मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में सक्रिय भिक्षावृत्ति एवं चोरी की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में विशेष पहल की गई।

निर्देशों के अनुपालन में थाना महाकाल द्वारा एक विशेष दल का गठन किया गया। इस टीम ने महाकाल मंदिर के आसपास भिक्षावृत्ति करने वाले तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पाकेटमारी व मोबाइल चोरी जैसी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त सात बालकों को चिन्हित कर विधिवत कार्यवाही की।

इन बालकों को अपराध के दलदल से बाहर निकालकर उनके सुरक्षित भविष्य हेतु बाल कल्याण समिति उज्जैन के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां उनके पुनर्वास की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। यह कार्यवाही उज्जैन पुलिस की न केवल कानून व्यवस्था के प्रति सजगता दर्शाती है, बल्कि उसकी सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति भी गहरी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

*सराहनीय भूमिका :*
इस संपूर्ण अभियान में थाना महाकाल की विशेष टीम के निम्न अधिकारी-कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही:

• सहायक उप निरीक्षक : चंद्रभान सिंह
• प्रधान आरक्षक : राजपाल
• प्रधान आरक्षक : भूपेन्द्र
• आरक्षक : विक्रमसिंह
• आरक्षक : गौरव देवड़ा
इन सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की सक्रियता, संवेदनशीलता एवं कर्तव्यनिष्ठा के कारण यह महत्वपूर्ण पुनर्वास कार्यवाही सफलतापूर्वक संपन्न हो सकी।