उज्जैन,श्री महाकालेश्वर मंदिर में पुजारी श्री महेश शर्मा की प्रेरणा से हैदराबाद की श्री महाकालेश्वर एग्रीटेक लिमिटेड कंपनी के श्री गोड्डा रेड्डी व सुश्री अनुसूया जी द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान को 01 नग रजत मुकुट, 01 नग चंद्रमा व 02 नग नागकुण्डल भेट किये गए । जिसका वजन 3504.00 ग्राम है।
इसी प्रकार राजस्थान के महेंदीपुर बालाजी के पधारे श्री पूरन अग्रवाल द्वारा 01 नग रजत मुकुट दान में प्राप्त हुआ। जिसका वजन 75.04 ग्राम है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक श्री प्रतीक द्विवेदी व श्री आशीष दुबे द्वारा दोनो दानदाताओ का सम्मान कर विधिवत रसीद प्रदान की गई। यह जानकारी कोठार प्रभारी श्री मनीष पांचाल द्वारा प्रदान की गई।