जलगंगा संवर्धन अभियान में नगर निगम उज्जैन को प्रथम आने पर मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया

उज्जैन,जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन अवसर पर जिला खंडवा में आयोजित मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 नगरीय निकायों को मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा पुरस्कृत किया गया जिसके क्रम में 1 लाख से 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों में उज्जैन नगर निगम के प्रथम आने एवं जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विभिन्न घटकों में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। पुरस्कार महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा ग्रहण किया गया।
जनगंगा अभियान में उज्जैन नगर निगम को 1 लाख से 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर निगम मुख्यालय स्थिति अटल बिहारी वाजपेयी सभागृह में निगम आयुक्त श्रीमती कलावती यादव के मुख्य आतिथ्य एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, श्री शिवेंद्र तिवारी, जोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, पार्षद श्री हेमंत गहलोत, श्री गजेंद्र हिरवे, श्री गब्बर भाटी, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, अपर आयुक्त वित्त श्री पुनीत शुक्ला उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, श्री मनोज मौर्य, श्री संजेश गुप्ता की उपस्थिति में किया गया।
खण्डवा में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम उज्जैन को पुरस्कार प्राप्त होने पर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी गई।
इस दौरान सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, श्री राघवेंद्र सिंह पलिया, श्री रविकांत मगरदे, श्री घनश्याम मेचार, श्री प्रवीण मुकाती, श्री पवन कुमार फुलफकीर, जनसम्पर्क अधिकारी श्री पवन कुमार एवं नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।