उज्जैन,आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अमले द्वारा निरंतर गंदगी करने, कचरा फैलाने एवं प्रतिबंधित पॉलिथिन का उपयोग करने वालों पर निरंतर कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला जा रहा है तथा समझाईश दी जा रही है इसी क्रम में सोमवार को स्वास्थ्य अधिकारी श्री आनंद विजय सिंह राठौर द्वारा स्वास्थ्य निरीक्षक श्री अजय दावरे के साथ नागझिरी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया इस दौरान जोधपूर मिष्ठान भण्डार में गंदगी पाए जाने एवं प्रतिबंधित पॉलिथिन का उपयोग पाए जाने पर राशि रूपये 10 हजार का जुर्माना किया गया। इसी प्रकार अन्य झोन अन्तर्गत भी कार्यवाही करते हुए 7500 का जुर्माना वसूला गया।