उज्जैन,दिनांक 13.05.2025 को थाना देवास गेट पर महिला फरियादियां द्वारा आकर रिपोर्ट कीया की फरियादिया से उसके कॉलेज पार्किंग में माही नाम के व्यक्ति ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे उसका मोबाइल नंबर लिया। बाद में उसने खुद को सिकन्दर पठान बताया और प्रेम व शादी का दबाव बनाने लगा। मना करने पर आरोपी ने पीछा कर बदनाम करने व जान से मारने की धमकी दी। फरियादिया कि उक्त रिपोर्ट पर से थाना देवास गेट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
*▪️ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*-
उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी देवास गेट निरी.अनिला कैथवास द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरु प्रसाद पाराशर व नगर पुलिस अधीक्षक माधव नगर दीपिका शिंदे से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाने पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया । थाना देवासगेट पुलिस टीम को महिला फरियादी से लिए गए कथन व विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर प्रकरण में आरोपी सिकंदर पिता रईस खान निवासी सुमराखेडा खान थाना विजयागंजमंडी को पुलिस द्वारा जिला शाजापुर जाकर गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार आरोपी सिकंदर से पुलिस द्वारा पूछताछ करते आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*▪️गिरफ्तार आरोपी*-
01. *सिकंदर पिता रईस खान निवासी सुमराखेडा खान थाना विजयागंजमंडी*
*▪️सराहनीय भूमिका*-
थाना प्रभारी देवासगेट निरीक्षक अनिला कैथवास, सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर धानक, आरक्षक सतीश तोमर ,आरक्षक विनोद कुमार!