उज्जैन, मध्य प्रदेश के बैतुल से विधायक एवं नव निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुॅंच कर भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन किये।
पूजन पुजारी श्री राजेश शर्मा व पुजारी श्री आकाश शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाया गया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उज्जैन के महापौर एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के पदेन सदस्य श्री मुकेश टटवाल द्वारा श्री खण्डेलवाल का स्वागत व सम्मान किया गया।
इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री श्री हितानंद शर्मा राज्यसभा सांसद बालयोगी श्री उमेशनाथ महाराज, उज्जैन सांसद श्री अनिल फिरोजिया, प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल, उज्जैन(उत्तर)विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, घट्टिया विधायक श्री सतीश मालवीय, उज्जैन नगर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, आदि उपस्थित थे।