चक्रतीर्थ पर पहली बार की गई चक्रतीर्थ विकास कार्य की समीक्षा

उज्जैन, बुधवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा चक्रतीर्थ के सौंदर्यकरण एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक पहली बार चक्रतीर्थ पर आयोजित की गई जिसमें महापौर द्वारा निगम अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चक्रतीर्थ विकास की ऐसी योजनाएं बनाई जाए जो आने वाले वर्षों में भी स्थाई प्रवृत्ति की हो साथ ही मृत्यु प्रमाण पत्र भी दाह संस्कार के बाद तत्काल परिवार जनों को उपलब्ध करवाया जाए ऐसी व्यवस्था शीघ्र की जाएगी।
समीक्षा बैठक के दौरान महापौर से मुकेश टटवाल द्वारा कहा कि चक्रतीर्थ पर कार्यरत सभी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें, चक्रतीर्थ पर आने वाले नागरिकों के लिए नगर निगम द्वारा मुख्य रूप से सफाई व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश, पार्किंग व्यवस्था, बैठने के लिए उचित स्थान, उद्यान का रखरखाव, सुलभ शौचालय की साफ-साफ इत्यादि मूलभूत सुविधाएं होना चाहिए, चक्रतीर्थ पर छोटे-छोटे निर्माण एवं संधारण कार्य की आवश्यकता है जिन्हें करते हुए यहां की व्यवस्था में सुधार लाया जा सकता है साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से चौकीदार एवं सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हो ऐसी व्यवस्था करें।
चक्रतीर्थ पर नगर निगम द्वारा विकास एवं निर्माण कार्य करवाए जा रहे है इसी क्रम में चक्रतीर्थ पर लगभग 70 लाख की लागत से डोम का निर्माण किया जा रहा है, बैठने के कक्ष को वातानुकूलित करने के साथ ही एलइडी टीवी के माध्यम से रामायण एवं महाभारत के प्रसंग चलते रहें जिससे मोक्ष धाम पर आने वाले नागरिक इन प्रसंगों को देख सके ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश महापौर द्वारा प्रदान किए गए। इसी के साथ जो भी शहरवासी, समाज जन, सामाजिक संगठन स्वेच्छा से चक्र तीर्थ पर कार्य करना चाहते हैं वह अपना योगदान देकर चक्रतीर्थ के विकास कार्य में अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री प्रकाश शर्मा, श्री रजत मेहता, श्री कैलाश प्रजापत, श्री सत्यनारायण चौहान, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री मनोज मौर्य, कार्यपालन यंत्री श्री पीसी यादव, श्री जगदीश मालवीय, सहायक यंत्री श्री मनोज राजवानी, श्री डीएस परिहार, स्वास्थ्य अधिकारी श्री हरीश व्यास एवं चक्रतीर्थ के कर्मचारी उपस्थित रहे!