उज्जैन, शहर के संपत्तिकर एवं जलकर दाता अपना बकाया संपत्ति कर एवं जलकर जमा करने हेतु अब नगर निगम मुख्यालय एवं जोन कार्यालयों के चक्कर नहीं काटना पड़ेंगे नगर निगम द्वारा शहर के संपत्ति कर जमा करने वाले करदाताओं के लिए एक सुविधा दी गई है जिसमें अपने मोबाइल से क्यू आर कोड स्कैन कर पब्लिक पोर्टल के माध्यम से अपना बकाया संपत्ति कर, जलकर इत्यादि घर बैठे ही जमा कर सकते हैं।
नगर निगम संपत्ति कर विभाग के उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल द्वारा क्यूआर कोड स्कैन करने की सुविधा के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि सम्पत्तिकर दाता द्वारा घर बैठकर भी संपत्तिकर एवं जलकर अपने मोबाइल के माध्यम से जमा किया जा सकता है इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल से क्यू आर कोड स्कैन करना होगा जिसमें सिटिजन पोर्टल ओपन होगा जिसमें अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या समग्र आईडी दर्ज करना होगी इसके उपरांत एक ओटीपी प्राप्त होगा ओटीपी दर्ज कर कर पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।
लोगिन करने के बाद स्क्रीन पर डैशबोर्ड ओपन होगा जिसमें संपत्ति कर, जल कर एवं अन्य कर के भुगतान की सुविधा रहेगी इसमें अपना मोबाइल नंबर या आईडी दर्ज करते हुए सर्च कर सकते हैं इसके पश्चात संबंधी संपत्ति कर दाता की संपत्ति का सम्पूर्ण ब्यौरा प्रस्तुत होगा एवं जिसमें बकाया संपत्ति कर की राशि प्रदर्शित होगी इसके पश्चात पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करते हुए विभिन्न माध्यमों जिसमें क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई, गूगल पे, फोन पे इत्यादि माध्यम से अपना संपत्ति कर, जल कर जमा कर सकते हैं और इस सुविधा का घर बैठे लाभ ले सकते हैं।