नर्सरी की स्थापना कर अनेक प्रकार के पौधों के बीज का रोपण किया गया

करेली, मध्यप्रदेश ज़न अभियान परिषद से जिला समन्वयक जय नारायण जी शर्मा एवम ब्लॉक समन्वयक श्रीमती माधवी पाठक के मार्गदर्शन में करेली सेक्टर क्रमांक 1 आमगांव बड़ा से नवांकुर सखिमिलन महिलासंघ समन्वयक सौ.मीना मण्डलोई द्वारा मण्डलोई भवन के टेरिस पर **नर्सरी ** बनाई गई जिसमें 400 से 500 पॉलीथिन मिट्टी भर कर एवम बीज भी घर पर तैयार किये गए जिसमे आम , जामुन , नीम , बेलपत्र , सिंदूर , नींबू , पपीते , तुलसीजी , मीठा नीम एवं अमलतास के बीज का रोपण किया गया।
पिछले वर्ष की नर्सरी के विकसित पौधे का रोपण इस वर्ष लगा रहे हैं जो 300 है। जिसमे फलदार ,छायादार एवम फूलदार पौधों को नगर के सभी वार्ड पार्कों , मंदिर जी , घर के आंगन एवम प्रस्फुटन समिति की मदद से ग्रामो में **एक पेड़ माँ के नाम**अभियान के तहत पौधे लगाए जाएंगे।