उज्जैन,आगामी बाबा महाकाल की प्रथम सवारी के मद्देनज़र उज्जैन पुलिस द्वारा शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं सवारी के दौरान संभावित अपराधों जैसे – *चेन स्नेचिंग, मोबाइल चोरी, पर्स चोरी आदि की रोकथाम हेतु व्यापक स्तर पर सघन अभियान चलाया गया।*
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के आदेशानुसार क्राइम ब्रांच उज्जैन की टीम द्वारा 13 जुलाई 2025 को उज्जैन शहर के कुल 05 संवेदनशील डेरों पर दबिश दी गई।
▪️इस विशेष अभियान का उद्देश्य महाकाल सवारी के दौरान सक्रिय हो सकने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें समय रहते निरुद्ध करना था, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
*🔍 कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:*
*1. पारदी डेरा – शंकरपुर*
🔸 कुल 08 संदिग्ध पारदी व्यक्तियों को मौके से हिरासत में लिया गया।
🔸 संबंधित थाना – पवांसा
*2. छुमछुम बाबा पारदी डेरा*
🔸 1 संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया।
🔸 संबंधित थाना – नीलगंगा
*3. रेलवे स्टेशन माल गोदाम क्षेत्र स्थित डेरा*
🔸 2 संदिग्ध व्यक्ति हिरासत में लिए गए।
🔸 संबंधित थाना – देवासगेट
*4. नगर निगम के पीछे स्थित ग्राउंड डेरा*
🔸 6 व्यक्तियों को संदेह के आधार पर पकड़ा गया।
🔸 संबंधित थाना – कोतवाली
*5. कार्तिक मेला ग्राउंड स्थित डेरा*
🔸 6 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए।
🔸 संबंधित थाना – महाकाल
▪️कुल मिलाकर, 23 संदिग्ध व्यक्तियों को क्राइम ब्रांच द्वारा हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ हेतु संबंधित थानों को सुपुर्द किया गया।
🔸 यह कार्यवाही बाबा महाकाल की सवारी के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने एवं संभावित असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण हेतु की गई है।
🔸 आगामी सवारी में लाखों श्रद्धालुओं की संभावित उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए उज्जैन पुलिस द्वारा सीसीटीवी निगरानी, ड्रोन सर्विलांस, सादे कपड़ों में पुलिस तैनाती एवं अपराधियों की कुंडली तैयार करने जैसी विभिन्न रणनीतियाँ अपनाई जा रही हैं।
*🔹 उज्जैन पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या डायल-100 पर दें।