महाकाल सवारी में उज्जैन पुलिस सतर्क, 45 संदिग्धों से पूछताछ, 12 आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही की

उज्जैन,महाकाल सवारी के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक उज्जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) महोदय के निर्देशन में विशेष निगरानी व सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया।

दिनांक 14 जुलाई 2025 को उज्जैन पुलिस टीम द्वारा रामानुज कोट क्षेत्र में राजस्थान निवासी जेबकतरा गिरोह के 03 सदस्यों को रंगे हाथ जेब से चोरी करते पकड़ा गया।

• पकड़े गए आरोपी: कोटा, राजस्थान निवासी 03 जेबकट/मोबाइल चोर
• बरामद सामग्री: चोरी किया गया 01 मोबाइल फोन एवं नगद राशि लगभग ₹4–5 हजार रुपये
• संपूर्ण सामग्री थाना महाकाल पर विधिवत जमा की गई।

*सवारी मार्ग पर 45 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ, 12 के विरुद्ध कार्यवाही*
महाकाल सवारी मार्ग पर तैनात पुलिस बल द्वारा कुल 45 संदिग्ध व्यक्तियों से सघन पूछताछ कर उनकी गतिविधियों की गहन जांच की गई।

• जांच के उपरांत 12 व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई, जिनमें:
• 03 अपारधी संदिग्ध (कोट मोहल्ला क्षेत्र से)
• अन्य स्थानों से संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त व्यक्ति शामिल हैं।

*उज्जैन पुलिस की सराहनीय भूमिका*
महाकाल सवारी के दौरान भीड़ नियंत्रण, संदिग्धों की पहचान, जेबकतरा गिरोह को पकड़ने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में निरीक्षकगण, उपनिरीक्षकगण, आरक्षकगण एवं महिला बल सहित समस्त उज्जैन पुलिस टीम ने कर्तव्यपरायणता एवं सजगता के साथ सराहनीय भूमिका निभाई।

विशेष रूप से:

• निरीक्षक अनिल शुक्ला
• निरीक्षक पुष्पा पांचाल
• उपअधीक्षक (क्राइम) महोदय के निर्देशन में तैनात बल:
आरक्षक राहुल पांचाल (प्लेन क्लॉथ)
प्र आरक्षक महेश, प्र आरक्षक कुलदीप, आरक्षक उदित, आरक्षक सौरव
सउनि सुरेंद्र पंवार, प्र आरक्षक सोमेन्द्र, प्र आरक्षक प्रेम, प्र आरक्षक राजपाल
महिला आरक्षक मीनाक्षी

*उज्जैन पुलिस की अपील*
उज्जैन पुलिस आमजन की सुरक्षा व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सदैव तत्पर है। महाकाल सवारी के दौरान या किसी भी समय संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने में दें।