उज्जैन,श्री महाकालेश्वर मंदिर में नईदिल्ली के मुकुन्द पुर से श्री संतोष कुमार चौबे द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान को 01 नग चांदी का छत्र भेट किया गया। जिसका वजन लगभग 4159.000 ग्राम है। श्री चौबे द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रज्वलित अखण्ड नंदादीप हेतु 15 किलो के 11नग डिब्बे (165 किलो घी) भेट में प्रदान किये।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक श्री प्रतीक द्विवेदी द्वारा छत्र व घी भेटकर्ता का सम्मान कर विधिवत रसीद प्रदान की गई।
यह जानकारी कोठारी श्री मनीष पांचाल द्वारा दी गई।