रामघाट पर डूब रही बालिका को एसडीआरएफ जवान ने जीवित बचाया

उज्जैन,आज दिनांक 20/07/25 को शाम 7:00 के करीब जब रामघाट पर क्षिप्रा आरती चल रही थी इस दौरान इंदौर निवासी एक श्रद्धालु अजय मिश्रा का परिवार रामघाट चौकी पर स्नान कर रहा था और स्नान के दौरान परिजन वीडियोग्राफी करने लगे इस दौरान उनकी एक 10 वर्षीय बालिका ज्योति एकाएक गहराई में चले जाने के कारण पानी में डूबने लगी इसी दौरान घाट पर तैनात जवान सुरेश सोलंकी ने तत्परता दिखाकर पानी में गोता लगाकर डूब रही 10 वर्षीय बालिका ज्योति को सुरक्षित बाहर निकाला। इस बचाव कार्य में एसडीआरएफ जवान दीपक सोनी एवं सैनिक ईश्वर चौधरी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जिला कमांडेंट श्री संतोष जाट ने बताया वर्तमान में श्रावण मास के चलते क्षिप्रा नदी पर श्रद्धालुओं की संख्या अत्यधिक है, इसे दृष्टिगत रखते हुए रामघाट पर डीजी रिजर्व, डिविजनल रिजर्व एवं एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती की गई है जिनकी संख्या वर्तमान में लगभग 96 है। इस प्रकार रामघाट पर अतिरिक्त बल की तैनाती कर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था देकर श्रावण मास में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है, जिसके अंतर्गत जवानों द्वारा घाट पर सतत निगरानी एवं वोट के माध्यम से नदी में लगातार पेट्रोलिंग कर सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
जवान के द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।