उज्जैन। प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में लोक निर्माण विभाग (भ.प.) उपसंभाग बड़नगर जिला व संभाग उज्जैन में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ अतहर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यालय में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रमेश मालवीय (दैनिक वेतन भोगी) व नीलकमल चौहान (रेस्ट हाऊस केयर टेकर) द्वारा कर्तव्य स्थल पर आए दिन शराब पीकर उत्पात मचाने की शिकायत करने पर पूर्व में मुझ पर हमला किया था जिसकी लिखित शिकायत सम्बन्धित थाने में दर्ज हुई थी। पुनः 19 जुलाई 2025 को रमेश मालवीय व नीलकमल चौहान द्वारा रात्रि के समय मुझे (अतहर खान) को अकेला घेरकर डंडे से हमला किया तथा धमकी दी कि तेरे हाथ पैर तोड़ देंगे। मारपीट के दौरान मोबाईल भी क्षतिग्रस्त किया गया ।
उक्त कर्मचारियों की शिकायत मैने विभाग में कार्यरत सीनियर उपयंत्री देशपाण्डे से की थी तथा निलम्बन की माँग की गई थी, लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने से रमेश मालवीय व नीलकमल चौहान के हौंसले बुलन्द होते गए तथा रमेश मालवीय व नीलकमल चौहान आए दिन शराब पीकर डाक बंगले में आते है तथा अभद्र व्यवहार किया जाता है। इनको ठहरने हेतु डाक बंगले पर कमरा दिया गया जिसको इन्होंने शराब अड्डा बना दिया है तथा किसी भी व्यक्ति द्वारा विरोध करने पर गाली गलौच कर डराया व धमकाया जाता है। इन पर कोई सख्त कार्यवाही नहीं होने से मुझे व मेरे परिवारजनों को जान का भय बना हुआ है। मेरे द्वारा दिए गए आवेदनों का संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच की जाकर दोषियों पर शीघ्र निलम्बन की कार्यवाही करवाई की जावें ताकि मुझे न्याय मिल सके।