थाना बिरलाग्राम पुलिस द्वारा किया गया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

उज्जैन,पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री मयूर खंडेलवाल (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक नागदा श्री बृजेश श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में थाना बिरलाग्राम पुलिस द्वारा दिनांक 18 जुलाई 2025 की रात ग्राम भगतपुरी में हुए हुरूम गिरवाल हत्याकांड का खुलासा किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 18.07.2025 को थाना बिरलाग्राम पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भगतपुरी में हुकम पित्ता भेरुलाल गिरवाल की उनके घर में अजात नकाबपोर्शी द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही थाना विरलायाम पुलिस टीम मौके पर पहुंची व एफएसएल एवं फिंगरप्रिंट टीम को बुलाकर घटनास्थल का गहन निरीक्षण कराया गया एवं आवश्यक भौतिक साक्ष्य संकलित किए गए।

उक्त प्रकरण में थाना बिरलाग्राम पर अपराध क्रमांक 190/2025 धारा 103, 331 (8), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस कार्यवाही एवं विवेचनाः घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिरलाग्राम ने एक विशेष पुलिस टीम गठित कर हर एंगल से विवेचना प्रारंभ की गई। तकनीकी विश्लेषण, कॉल डिटेल्स, सीसीटीवी फुटेज एवं डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर हत्याकांड की कड़ियां जोड़ी गई, विवेचना के दौरान मृतक की पत्नी आरती और ग्राम रुपाखेड़ा निवासी मनीष पाटीदार के बीच संदिग्ध रूप से अत्यधिक फोन संपर्क पाया गया। पूछताछ एवं तकनीकी साक्ष्यों से यह स्पष्ट हुआ कि आरती और मनीष के बीच अवैध संबंध थे।
पुलिस टीम द्वारा मनीष पाटीदार को खुपड़ा चौराहा (रुपाखेड़ा) से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना अपराध कबूल किया। मनीष ने बताया कि उसने अपने साथी प्रदीप गिरवाल (ग्राम मुल्थान) के साथ मिलकर हुकम पिता भेरूलाल गिरवाल, निवासी ग्राम रुपाखेडा, जिला धार-हाल निवासी ग्राम भगतपुरी, थाना बिरलायाम, उज्जैन (म.प्र.) की हत्या की।
तरीका-ए-वारदातः- आरोपियों ने स्वीकारा कि हुकम गिरवाल द्वारा अपनी पत्नी आरती को पुनः घर ले जाने और

उसके साथ अवैध संबंधों की जानकारी मिलने पर मनीष ने प्रदीप के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची व दिनांक 18.07.2025 को रात 11:30 बजे दोनों आरोपी चेहरा ढककर, धारदार हथियार के साथ हुरूम के घर में घुसे, और हुकम पर लोहे के बक्के से 20-25 बार हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मोटरसाइकल से फरार हो गए। मनीष ने शक से बचने के लिए अगली सुबह हुकम के परिजानी के साथ घटनास्थल पर भी उपस्थिति दर्ज कराई।

गिरफ्तारी आरोपी- विवेचना में पर्याप्त तकनीकी और परिस्थितिजन्य साक्ष्य मिलने पर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

आरोपीगणः-

1. मनीष पिता बंशीलाल पाटीदार, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम रुपाखेड़ा, जिला धार।

2. प्रदीप पिता मदनलाल, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम मुल्यान, जिला धार।

सराहनीय भूमिकाः थाना प्रभारी बिरलायाम उप निरीक्षक जितेन्द्र पाटीदार, निरी, प्रतीक शर्मा (थाना प्रभारी, नागदा), उनि संजय माधुर, उनि प्रतीक यादव (सायबर सेल), सउनि भुरिया मोहरे, प्र.आर. प्रेम सभरवाल, राजपाल सिंह (सायबर सेल), जितेन्द्र चौहान, गोपाल चावला, प्रद्युम्न सिंह, नरेन्द्र सिंह, संग्राम सिंह, आर. संदीप यादव, नटवर सिंह, मुकेश गोयल, सौदागर जाट, आनन्द सिंह, हेमराज गुर्जर, ईश्वर परिहार, सुरेश डांगी, कृष्णा बैरागी, जितेन्द्र सिंह सेंगर, महेश परमाल, सौरभ भदौरिया, चेतन जायसवाल, महिला आर. विन्दिया काकोड़िया व नगर रक्षा समिति के सदस्यों की विशेष भूमिका रही।