उज्जैन, दिनांक 25 जुलाई 2025 को फरियादी श्रीमती निधि गायकवाड़, निवासी इंदिरा नगर उज्जैन (हाल निवासी – कतर देश) थाना चिमनगंज मंडी पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रातः लगभग 09:10 बजे के आसपास मोहन डेयरी, इंदिरा नगर क्षेत्र में उनका पर्स गुम हो गया है।
*फरियादी द्वारा बताए अनुसार उक्त पर्स में उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज, ₹1500 नगद राशि, तीन सोने की अंगूठियाँ, एक चांदी की अंगूठी तथा एक चांदी का सिक्का रखा हुआ था।*
▪️उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) नीतेश भार्गव के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी (नगर) श्रीमती पुष्पा प्रजापति के नेतृत्व में थाना चिमनगंज मंडी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी द्वारा एक टीम गठित कर घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों की बारीकी से जांच की गई, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति को उक्त पर्स उठाते हुए देखा गया।
टीम द्वारा तत्काल संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर उसे ट्रेस किया गया एवं पूछताछ में पर्स की जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम द्वारा पर्स को सुरक्षित रूप से बरामद कर लिया गया।
बरामद पर्स में रखी संपूर्ण सामग्री यथास्थिति में सुरक्षित पाई गई, जिसे आवश्यक विधिक कार्यवाही उपरांत फरियादी श्रीमती निधि गायकवाड़ को सुपुर्द किया गया।
*🔸 पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :-*
सूचना प्राप्त होते ही त्वरित टीम गठित कर कार्रवाई की गई।
घटनास्थल का निरीक्षण कर CCTV कैमरे खंगाले गए।
संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर उसे ट्रेस किया गया।
पर्स एवं उसमें रखी कीमती सामग्री सुरक्षित बरामद की गई।
समस्त सामग्री की पुष्टि कर वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए फरियादी को सुपुर्द किया गया।
*🔹 जनता से अपील :-*
उज्जैन पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, वस्तु या जानकारी की सूचना तत्काल निकटतम थाना अथवा डायल 100 पर दें।
उज्जैन पुलिस जनता की सुरक्षा एवं सेवा के लिए सदैव तत्पर है।