फ्रीगंज ब्रिज पर रॉंग साइड डम्पर चलाने की घटना पर उज्जैन पुलिस की त्वरित और सख्त कार्रवाई

उज्जैन,दिनांक 26 जुलाई 2025 को उज्जैन के अत्यंत संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र फ्रीगंज ब्रिज पर एक भारी वाहन डम्पर द्वारा रॉंग साइड से तेज़ गति में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह कृत्य न केवल यातायात नियमों की खुली अवहेलना है, बल्कि आम नागरिकों की जान और सुरक्षा को गंभीर रूप से खतरे में डालने वाला कृत्य भी है।

वीडियो के वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा मामले को तत्काल संज्ञान में लिया गया तथा यातायात उप पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कनपुरिया एवं निरीक्षक दिलीप सिंह परिहार को त्वरित जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

तकनीकी संसाधनों एवं सीसीटीवी निगरानी प्रणाली की सहायता से डम्पर क्रमांक MP13GA6113 की पहचान की गई, पूछताछ एवं जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वाहन को हसन पिता अजीत खां निवासी उज्जैन चला रहा था।

पुलिस टीम द्वारा डम्पर को जब्त कर थाना यातायात परिसर में खड़ा कराया गया है। साथ ही चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई है।
इसके अतिरिक्त, यातायात नियमों की घोर अनदेखी और आमजन की सुरक्षा से खिलवाड़ को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु अनुशंसा परिवहन विभाग (RTO उज्जैन) को अग्रेषित की जा रही है।

*उज्जैन पुलिस की आमजन से अपील:*
• सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें।
• लापरवाही या नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
• ⁠सुरक्षित यातायात व्यवस्था हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।