भगवान बिल्केश्वर का अभिषेक एवं पूजन कर शहर में उत्तम वर्षा एवं शीघ्र बांध भरे जाने की कामना की

उज्जैन, गंभीर डेम स्थित शहर की जलापूर्ति का मुख्य केंद्र बिंदु गंभीर बांध अपनी पूर्ण क्षमता के साथ शीघ्र भरने एवं शहर में उत्तम वर्षा की कामना हेतु रविवार को उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नगर भाजपा अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, जल कार्य समिति प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा द्वारा भगवान बिलकेश्वर महादेव का जलाभिषेक करते हुए पूजन अर्चन किया गया एवं कामना की गई कि जल्द से जल्द डेम भरे ताकि शहरवासियों को पेयजल को लेकर किसी प्रकार की समस्या ना हो।
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री अनिल गुप्ता, श्री रजत मेहता, डॉ योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, श्रीमती सुगन बाबूलाल बाघेला, जोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, श्री सुरेंद्र मेहर, श्री संग्राम सिंह भाटिया, पार्षद श्री गब्बर भाटी , श्री पंकज चौधरी, श्री रामेश्वर दुबे, श्री हेमंत गहलोत, श्रीमती निर्मला करण परमार, श्रीमती अंजलि बालकृष्ण पटेल, श्रीमती लीला वर्मा, नगर उपाध्यक्ष श्री जगदीश पांचाल, श्री आनंद खींची, श्री उमेश सेंगर, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री जगदीश अग्रवाल, श्री श्याम बंसल, मंडल अध्यक्ष श्री गजेंद्र खत्री, श्री विजय चौहान, श्री मुकेश पोरवाल, श्री मुक्तक गोस्वामी, श्री अजय तिवारी, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, कार्यपालन यंत्री श्री वैभव भावसार उपस्थित रहे।