उज्जैन,श्री मंगलनाथ मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री के.के पाठक ने जानकारी दी कि श्री मंगलनाथ मंदिर के पुजारी भारती परिवार द्वारा मंदिर प्रशासन के संज्ञान में लायें बिना ही निजी रुप से सीसीटीवी कैमरे मंदिर के गर्भग्रह तथा मुख्य द्वार के सामने एवं पीछे की ओर लगवा दिये गये थे। इस संबंध में मीडिया के माध्यम से तथा प्रशासक मंगलनाथ मंदिर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी/अधयक्ष श्री मंगलनाथ मंदिर प्रबंध समिति को वस्तुस्थिती से अवगत करवाया गया।
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी द्वारा दिए निर्देश के अनुक्रम में मंदिर के पुजारी श्री राजेंद्र भारती से चर्चा कर बिना मंदिर प्रशासन की अनुमति के लगवाये गये सीसीटीवी कैमरे गुरुवार को निकलवा दिये गये हैं।