उज्जैन,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन प्रवास के दौरान सांदिपनी आश्रम के मुख्य पुजारी रहें और महर्षी सांदिपनी व्यास के वंशज स्वर्गीय पं श्री रुपम व्यास के निवास पहुंचकर स्वर्गीय श्री व्यास के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर व्यास परिवार को शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें इस वज्रपात को सहने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । ज्ञात हो कि स्वर्गीय श्री व्यास का कुछ दिन पूर्व असामयिक निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री रुपम व्यास की माता जी श्रीमती कमलदेवी व्यास ,धर्मपत्नी श्रीमती कीर्ती व्यास, बड़े भाई श्री राहुल व्यास ,भाभी श्रीमती रत्ना व्यास और सुपुत्री सुश्री पहल व्यास को ढांढस बंधाया और श्रध्दांजली अर्पित की!